VIDEO: सुशांत की फिल्म “केदारनाथ” के टीजर में दिखा 2013 की आपदा का भयानक मंजर…
मुंबई: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ का टीजर रिलीज हो ही गया। फिल्म में केदारनाथ त्रासदी पर बुनी गई एक प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। 1 मिनट 40 सेकंड के इस टीजर में 5 साल पहले केदारनाथ में आई भयानक आपदा की झलक दिखाई गई है। जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। लेकिन टीजर के दूसरे हिस्से में सारा और सुशांत सिंह राजपूत की मार्मिक प्रेम कहानी की झलक दिखी जो आपके दिलों को छू लेगी।
क्या है कहानी…
टीजर के मुताबिक फिल्म की कहानी केदारनाथ घूमने आई सारा अली खान की है जो वहां के रहने वाले एक पिट्ठू (लोगों को पीठ पर लाद कर पहाड़ पर चढ़ने वाले) यानी सुशांत के प्यार में पड़ जाती हैं। फिल्म में सुशांत एक मुस्लिम लड़के के रोल में हैं। मतलब लव स्टोरी में हिंदू-मुस्लिम लव स्टोरी का एंगल भी नजर आएगा। इस प्रेम कहानी में विलेन बनेगी केदारनाथ में आई भयानक बाढ़ जिसमें सारा और सुशांत फंस जाएंगे और सुशांत अपने प्यार को बचाने के लिए हर कोशिश करेगा। बता दें कि इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। पहले कहा जा रहा था कि ये फिल्म अगले साल तक रिलीज हो सकती है लेकिन फिल्म इसी साल 7 दिसंबर को रिलीज होगी।