पृथ्वी शॉ ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया। उल्लेखनीय है कि शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जमाया। वह टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाने वाले भारत के दूसरे जबकि विश्व के सातवें सबसे युवा बल्लेबाज बने।
18 वर्ष 329 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू…
18 वर्ष 329 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले शॉ ने केवल 99 गेंदों में 15 चौकों की मदद से अपना पहला सैकड़ा पूरा किया। बता दें कि पृथ्वी शॉ टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 293वें क्रिकेटर बने। मुंबई के बल्लेबाज ने जैसे ही शतक पूरा किया तो भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का नजारा देखने लायक रहा।
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा वीडियो…
शॉ के शतक पर कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे का रिएक्शन भी उत्साह भरा रहा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि भारत को पृथ्वी के रूप में अपना भविष्य मिल गया। हालांकि, यह कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन जिस तरह की युवा बल्लेबाज ने पारी खेली उसे देखते हुए क्रिकेट फैंस को उनमें स्टार नजर आ रहा है।
https://www.facebook.com/IndianCricketTeam/videos/1872472619469047/