Video: सेल्फी के लिए रानू मंडल ने दिया ऐसा रिएक्शन जिसे देखकर भड़के लोग….
कुछ सेकेंड का वीडियो वायरल होने के बाद रानू मंडल की ऐसी किस्मत बदली कि वह अब मशहूर हस्ती बन चुकी हैं। रानू की आवाज के लोग मुरीद हो चुके हैं और लगातार उनके प्रशंसकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रानू ने अपने प्रशंसक को ऐसी बात कह दी जिसे देखकर आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा।
इस वीडियो में सीधी और शांत दिखने वाली रानू ने अपने प्रशंसक को एक सेल्फी खिंचवाने के लिए कहा तो वह भड़क उठीं।इस वीडियो में रानू एक महिला फैन के छूने पर बुरी तरह नाराज होती दिख रही हैं। इस फैन ने रानू से सिर्फ सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट की थी। बस रानू की यही बात लोगों को पसंद नहीं आई।
https://www.facebook.com/parvez.tapadar/videos/547003835865063/
ये भी पढ़ें:Bigg Boss13: जितना खेलना है मेरे साथ खेल शुक्ला मैदान भी यहीं है और हथियार भी यहीं….