VIDEO: रवीना संग प्रभास ने जमकर लगाए ठुमके, फैंस बजाने लगे सीटियां…
प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ जल्द ही रिलीज होने जा रही है। फिल्म के रिलीज से पहले दोनों प्रमोशन में बिजी हैं। प्रभास और श्रद्धा सलमान खान के डांस रिएलिटी शो “नच बलिए 9” में दिखे। जहां प्रभास ने रवीना टंडन के साथ डांस किया। उनकी फोटोज और विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ज़रूर पढ़ें :VIDEO: आर्मी ट्रेनिंग से लौटने के बाद शूटिंग में व्यस्त हुए धोनी, देखिए माही का नया लुक…
नच बलिए 9 में प्रभास ने रवीना टंडन की साड़ी पकड़कर सलमान खान के गाने ‘जुम्मे की रात’ पर डांस किया है। शो में प्रभास ने बताया कि वह रवीना टंडन के बहुत बड़े फैन हैं। प्रभास का रवीना टंडन के फैन होने की बात कहने पर शो के होस्ट मनीष पॉल ने कहा- लाखों लड़कियां फिदा हैं प्रभास पर लेकिन प्रभास फिदा हैं रवीना पर।
https://www.instagram.com/p/B1dh5Kkg1NZ/
फिल्म की बात करें तो ‘साहो’ 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है। साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे।