Video: शराब के नशे में चूर सिपाही ने खाकी वर्दी को किया शर्मसार
रिपोर्ट: आलोक सक्सेना
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में खाकी को शर्मसार करने वाला एक विडियो सामने आया है। जहां एक पुलिस वाला नशे में चूर हो रखा है।
मामला जनपद के कोतवाली सदर क्षेत्र के आवास विकास का है। जहां एक पुलिस वाले का नशे की हालत में वीडियो वायरल होना पूरे महकमे को दागदार कर रहा है। जहां एक रिक्रूट पुलिस आरक्षी पहले तो सरकारी ठेके पर जमकर शराब पीता है पुलिस के सिपाही की यह करतूत देख रोड पर जाम लग गया और लोग इससे बात करने लगे।
ये भी पढ़ें:टीकमगढ़: बिजली चोरी करते हुए करंट की चपेट में आए चार युवक, मौत
बात करने के दौरान सिपाही ने कई लोगों से अभद्रता भी की इसी बीच लोगों ने नशेडी सिपाही का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ये सिपाही वर्तमान में पुलिस में भर्ती होने के बाद रिक्रूट आरक्षी के तौर पर जनपद ललितपुर में ट्रेनिंग कर रहा है।