VIDEO : AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने RSS चीफ मोहन भागवत के जनसंख्या अनियंत्रित वाले बयान पर निशाना साधा और कहा कि हम ज्यादातर कंडोम का इस्तेमाल कर रहे हैं। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि इसकी वजह से मसमलानों की कल प्रजनन संख्या में गिरावट आ चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोगों को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि डरने की जरुरत नहीं है मुसलमानों की जनसंख्या नहीं बढ़ रही है। ये तो नीचे गिर रही है। कौन कंडोम का इस्तेमाल कर रहा है। हम कर रहे हैं। मोहन भागवत इस पर कुछ भी नहीं बोलेंगे।
VIDEO : मोहन भागवत ने असंतुलित जनसंख्या के मुद्दे को
बता दें कि RSS चीफ मोहन भागवत ने असंतुलित जनसंख्या के मुद्दे को उठाया और कहा कि समाज में जनसंख्या नियंत्रित नीति लागू होनी चाहिए।
ताकि सभी वर्गों में संतुलन बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि समुदाय आधारित जनसंख्या असंतुलन एक बहुत ही अहम विषय है और इसको नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
ओवैसी ने कुरान का हवाला देते हुए मोहन भागवत से कहा कि मैं आपको कुरान पढ़ने के लिए आमंत्रित करता हूं। अल्लाह कहते हैं कि भ्रूण की हत्या करना सबसे बड़ा पाप है। मुस्लिम दो प्रेग्नेंसियों के दौरान अंतर रखते हैं और ज्यादातर कंडोम का इस्तेमाल करते हैं।
VIDEO : राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण का रिकॉर्ड
एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण का रिकॉर्ड बताता है कि कुल प्रजनन दर घटकर प्रतिशत हो गई है। यदि आप इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत करते हैं तो यह आपकी गलती है।
उन्होंने कहा कि साल में मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया और कहा कि परिवार नियोजन को लेकर मजबूरी नहीं हो सकती और न ही हम चाहते हैं। लेकिन मोहन भागवत कहते हैं कि आबादी बढ़ रही है।
ओवैसी ने मदरसों और वक्फ बोर्ड संपत्तियों के सर्वेक्षण पर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा और कहा कि देश में मदरसों को निशाना बनाया जा रहा है। मैं मदरसों पर यूपी सरकार के सर्वेक्षण की निंदा करता हूं। चुनाव का माहौल तैयार किया जा रहा है।
Also Read : Mohan Bhagwat : वर्ण और जाति प्रथा पर RSS प्रमुख का बड़ा बयान, कही ये बात | Nation One