जिले में एक जाति विशेष के लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया. वायरल वीडियो तकरीबन 1 साल पुराना बताया जा रहा है। क्षत्रिय महासभा के लोग अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के टड़िया गांव के ग्राम प्रधान अजीत यादव द्वारा एक जाति विशेष के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था। वीडियो के वायरल होने के बाद क्षत्रिय महासभा के लोगों ने ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी को लेकर मुगलसराय कोतवाली में जमकर हंगामा किया।
मुगलसराय कोतवाली में पहुंचकर दर्जनों की संख्या में लोगों ने जमकर नारेबाजी की। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने प्रधान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भी गठित कर दी है।
चंदौली से पवन कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट