पुलिस चौकी के अंदर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप | Nation One

जहां एक तरफ योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर ताल ठोक दी है कि यूपी में पुलिस बहुत ही सशक्त है और अपराध घटाने में हर रोज काम कर रहे हैं। मगर वहीं उन्नाव में पुलिस चौकी के अंदर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया है।

पुलिस चौकी में बाहरी युवक की मदद से सिपाही ने पीड़ित से ली 5 हजार की रिश्वत।  एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने वीडियो का  संज्ञान लिया। 

वायरल वीडियो पर एसपी ने की कार्रवाई।  वीडियो में रिश्वत लेते कैद हुए आरक्षी हरिनाम सिंह, मुख्य आरक्षी अनीस अहमद को सस्पेंड कर दिया गया है।