
VIDEO: बाल ठाकरे की भूमिका में जम गए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सामने आया दमदार ट्रेलर
मुबंई: बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ठाकरे का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में बालासाहेब की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं। ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ है अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान फिल्म ठाकरे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर बनी इस फिल्म की चर्चा कई दिनों से थी। और बुधवार को आखिरकार इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ चुका है।
यह भी पढ़ें: सारा अली खान ने सैफ के साथ मनाया क्रिसमस, लेकिन तैमूर दिखे कुछ ऐसे
ट्रेलर में बालासाहेब के एक सामान्य इंसान से लोकप्रिय नेता बनने की यात्रा को बखूबी दर्शाया गया है। महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा और प्रसिद्ध नाम बाला साहेब ठाकरे का रहा है। बाला साहेब ठाकरे के प्रभावी व्यक्तित्व, जीवन शैली और कार्य शैली को इस फिल्म के माध्यम से बताने की कोशिश की गई है।
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में सफलता हासिल की है और एक स्थान बनाया है। नवाजुद्दीन बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर बन रही बायोपिक नजर आएंगे। अभी तक फिल्म से जुड़े जितने भी पोस्टर्स आए हैं उसमें नवाज बाला साहेब के किरदार में अद्भुत नजर आए हैं।