
VIDEO: लातेहार में धूमधाम से मनाया गया मोहर्रम, ताजिया का निकाला गया जुलूस
रिपोर्ट: बद्री गुप्ता
लातेहार: लातेहार जिला के महुआडांड़, लातेहार, मनिका, चंदवा, हेरहंज, बरियातू, बरवाडीह,गारु, बेतला, नेतरहाट एवं बालुमाथ थाना क्षेत्र में लातेहार पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के निर्देश पर सभी प्रखंडों के थाना प्रभारी के द्वारा हर चौक चौराहे पर जिला पुलिस बल व सैप के जवानों के द्वारा मोहर्रम पर्व को लेकर सुबह से ही शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर फ्लैंग मार्च करते हुए नजर आए।
वहीं जगह जगह पर मुहर्रम की ताजिया एवं गाजे-बाजे के साथ मुस्लिम समुदायों के द्वारा झांकी व डंडे, तलवार, भाले के साथ अपने अपने कर्त्तव्य दिखाते हुए जुलूस निकाला गया। वहीं पुलिस प्रशासन के लोगों जुलूस को शान्ति पूर्ण रूप से संचालन करने एवं किसी भी प्रकार से अशांति फैलाने वाले से निपटने के लिए भी तत्पर हैं।
ये भी पढ़ें: VIDEO: लातेहार में करमा से प्रकृति की हुई आराधना, धूमधाम से हुआ समापन