![VIDEO: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, सुबह सुबह पड़ी बारिश की बौछारे…](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2018/10/RAin.jpg)
VIDEO: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, सुबह सुबह पड़ी बारिश की बौछारे…
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। आपको बता दे कि उत्तराखंड के अधिकांस जिलों में सुबह हुई हल्की बारिश से ठंड शुरू हो गई है। हल्की बारिश से प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम सुहाना हो गया है। इसी के साथ मौसम विभाग ने प्रदेश के उच्चाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आज प्रदेश दौरे पर,जनता की समस्या का लेंगी जायजा…
गुरुवार की सुबह उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, टिहरी सहित कई क्षेत्रो में बूंदाबांदी हुई। रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं, गढ़वाल के अन्य इलाकों में बादल छाए हैं। कुमाऊं में भी अधिकांश जिलों में बादल छाए हैं। दून में तो सुबह से ही अंधेरा होने के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट आन करनी पड़ी।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अभी कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।