#MeTooCampagin, में अभी तक 38 जाने माने लोग शामिल हो गए हैं। वर्षों से ऐसे मुद्दे परतों के नीचे छुपा दिए जाते हैं, पीड़ित महिलाओं को इन मुद्दों पर चुप रहने की हिदायत दी जाती है। फिल्मों से निकाल दिए जाने और करियर खत्म होने के डर से फिर महिलाएं चुप रह जाती थी। me too campaign के ज़रिए मची ये खलबली यदि हमारे और आपके लिए सिर्फ एक खबर ही बन कर रह जाएगी तो इससे बड़े अफसोस की बात कोई और नहीं होगी….इस वीडियों के माध्यम से देखिए me too campaign शामिल हुए इन 38 लोगों को जिन पर यौन शोषण का आरोप लगा है..