VIDEO: लिंडा जेफरी ने कनाडा समेत दुनिया भर को इस तरह दी नवरात्रि की शुभकामनाएं…

भारत

भारत को अक्सर त्यौहारों का देश कहकर पुकारा जाता है। यहां भांति-भांति के सभ्यताओं का होना इसे विभिन्न त्यौहारों का गढ़ बनाता है। भारत में इतने सारे धर्म, अनगिनत सम्प्रदाय, छोटे-छोटे आस्था केंद्र हैंं जो अपने आप में विभिन्न रंगों के साथ सामने आते हैं। यूं तो भारत में यदि छोटे से बड़े तक बात करें, तो बहुत सारे त्यौहार बन जाते हैं। लेकिन कुछ त्यौहार ऐसे हैं जो भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बनाए जाते है।

ज़रूर पढ़ें : उत्तराखंड : रिश्ते हुए तार-तार…भतीजे से शादी की जिद पर अड़ी चाची…

जय श्री कृष्णा…

उसी त्यौहार में एक त्यौहार है नवरात्रि का जो भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । वहीं दूसरी ओर ये विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है। इसी के चलते कनाडा की लिंडा जेफरी (एक राजनेता) ने जय श्री कृष्णा के जयकारा करते हुए नवरात्रि के चलते गरबा कार्यक्रम आयोजन किया है।

https://twitter.com/LindaJeffrey/status/1050203784515747840