Video: कपिल शर्मा शादी के दिन भी बाज नहीं आए अपनी हरकतों से, कह डाली ये बात…

Video: कपिल शर्मा शादी के दिन भी बाज नहीं आए अपनी हरकतों से, कह डाली ये बात...

पंजाब: कपिल शर्मा ने एकदम देसी अंदाज में गिन्नी चतरथ से शादी कर ली है और मशहूर कॉमेडियन-एक्टर की शादी पर जबरदस्त हंगामा भी हुआ। पंजाबी सिंगर गुरदास मान से लेकर कॉमेडी के दिग्गजों ने कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ पर जमकर प्यार लुटाया। 12 दिसंबर को कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ आनंद कारज की रस्म से विवाह बंधन में बंधे। लेकिन कपिल शर्मा ठहरे हाजिरजवाब कॉमेडियन और वे अपनी शादी पर भी चुटकी लेने से बाज नहीं आए। कभी वे फेरों से भाग जाने की बात कर रहे थे, तो कभी उन्होंने शादी के तजुर्बे को लेकर जोक मारा।

https://www.instagram.com/p/BrWp56TAeME/

कपिल शर्मा की शादी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें सुपरहिट कॉमेडियन मजाक के मूड में नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा पंजाबी में कह रहे हैं, ‘सारे रोटी-पानी खा के जाना, नाल ही मैंनूं भी खान देना। पहली बारी ब्याह करवाया है, मैनूं ज्यादा तजुर्बा है नहीं। इस तरह कपिल शर्मा शादी के मौके पर भी चुटकी लेने से बाज नहीं आए, और खुशी के माहौल में जमकर ठहाके लगे।