VIDEO: चुनावी रैली में खाली कुर्सियों की फोटो ले रहा था पत्रकार, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कर दी पीटाई

VIDEO: चुनावी रैली में खाली कुर्सियों की फोटो ले रहा था पत्रकार, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कर दी पीटाई

तमिलनाडू: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक ओर जहां घायल पत्रकारों की मरहम पट्टी कर मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं, वहीं दूसरी ओर उनके कार्यकर्ता पत्रकारों की पिटाई करते नजर आते हैं। तमिलनाडु में काग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक पत्रकार का पीटने का मामला सामने आया है। जहां पत्रकार विरुधुनगर में पार्टी की एक सार्वजनिक रैली में खाली कुर्सियों की फोटो खींचने को लेकर कथित तौर पर पत्रकार की पिटाई कर दी गई।

यह भी पढ़ें: पूर्व उप सेना प्रमुख शरत चंद्र ने सुषमा स्वराज की मौजूदगी में थामा बीजेपी का दामन

पत्रकार को फोटो खींचते देख पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र के बारे में जानकारी देने के लिए यहां जनसभा बुलाई थी। इस दौरान खुद प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी केएस अलागिरी भी वहां मौजूद थे।