VIDEO : मैं करूंगी पाकिस्तान में परफॉर्म…ये मेरा हक है… : शिल्पा शिंदे
‘बिग बॉस 11’ की विनर रह चुकी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे की एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे मीका का समर्थन करती नज़र आ रही हैं।
मैं जरूर पाकिस्तान जाऊंगी…
शिल्पा कहती हैं कि ‘अगर मेरा देश मुझे वीजा देता है और उनका देश मेरा स्वागत करता है तो मैं जरूर पाकिस्तान जाऊंगी। एक कलाकार होने के नाते मैं परफॉर्म करूंगी। ये मेरा हक है। मुझे कोई रोक नहीं सकता। किसी कलाकार को आप ऐसे बैन नहीं कर सकते।’ शिल्पा आगे कहती हैं कि ‘मुझे रोजी रोटी कमाने के लिए किसी माध्यम की जरूरत नहीं है। मैं रास्ते पर स्टेज बनाकर वहां परफॉर्म करके पैसे कमा सकती हूं। इन लोगों से मैं बिल्कुल नहीं डरती हूं। मीका सिंह को जबरदस्ती प्रताड़ित करके सॉरी बुलवाया गया है।’
ज़रूर पढ़ें : विपक्ष बीजेपी नेताओं पर कर रहा मारक शक्ति का इस्तेमाल : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
50 तरह के फेडरेशन बने है सब पैसे खाना चाहते है…
‘मीका सिंह पर बैन लगाने वाली फेडरेशन जो है उसके जैसे 50 तरह के फेडरेशन बने हुए हैं। सभी को पैसे खाने हैं। मीका के लगातार शो होते रहते हैं। एक शो के कैंसिल होने पर भारी नुकसान होता है इस वजह से ऐसा किया गया है। मेरे बहुत से पाकिस्तानी फैंस हैं जिन्होंने मुझे बिग बॉस जितवाया। मुझे वहां के कपड़े कूरियर से भेजे जाते हैं। मैं वहां भेजती हूं, इसमें गलत क्या है।’
Please allow Shilpa ji to go Pakistan and perform as the Pakistanis can only afford her at the moment.
I stand with Shilpa Shinde. pic.twitter.com/Qguc2AcGv8
— Liberal Slayer (@liberal_slayerr) August 25, 2019
हिंदुस्तान-पाकिस्तान के नाम पर झगड़े का कोई मतलब नहीं…
शिल्पा कहती हैं कि ‘अगर हम अपने ही देश के लोगों पर अत्याचार करेंगे तो कैसे होगा? हम हिंदुस्तानियों का दिल बहुत बड़ा है। हिंदुस्तान-पाकिस्तान के नाम पर झगड़े का कोई मतलब नहीं है। गलत चीजों का समर्थन मत करिए।’