
VIDEO: बेजुबानों के लिए भी मरी इंसानों की इंसानियत…सनकी ने कुत्ते को कार से बांधकर कई किलोमीटर तक खींचा, मौत
राजस्थान: क्या सच में आज के जमाने में इंसानियत नाम की चीज़ मर चुकी है। पहले तो इंसान इंसान का दुश्मन था लेकिन अब तो इंसान बेजुबानों का भी दुश्मन हो गया है। कुछ ऐसी ही क्रूरता से भरा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रखा है जिसमें एक कार चालक के सनकीपन ने पशु प्रेमियों को ही नहीं, बल्कि आम लोगों को झकझोर के रख दिया।
कुत्ते को कार से बांधकर कई किलोमीटर तक खींचता…
वीडियो के मुताबिक एक सनकी व्यक्ति ने पहले एक कुत्ते के पिछले पैर रस्सी से बांधे तथा बाद में उसे कार से बांधकर कई किलोमीटर तक खींचता ले गया। जिसके चलते उसकी दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। घटना को लेकर शहर के सुखेर थाने में पशुप्रेमियों ने शिकायत भी है। जिसको लेकर पुलिस का कहना है कि कार के नंबर के आधार पर जांच कर मामला दर्ज कर लिया जाएगा।
वीडियो में कार के नंबर साफ दिखाई दे रहा…
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह कार से बांधकर कुत्ते को खींचे जाने का वीडियो वायरल होता रहा। यह करतूत किसने की इसकी जांच कार के नंबरों के आधार पर किया जा रहा है। वीडियो में कार के नंबर साफ दिखाई दे रहा हैं। इस घटना को लेकर पशु-पक्षी प्रेमी एवं इनसे जुड़े संगठनों ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें:डेंगू ने ले ली पूरे परिवार की जान…अब घर में बचा एक दिन का नवजात बच्चा