हल्द्वानी: एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है। जहां कार में फसे पांच लोगों की उत्तराखंड पुलिस ने जान बचाई। दरअसल बीती मंगलवार को देर रात एक आल्टो कार हल्द्वानी में तीन पानी के पास अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जिसके चलते कार में सवार 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
वहीं थाना मुखानी में तैनात SI भगवान मेहर ने कार को नहर में गिरते हुए देखा तो वो तत्काल अपनी टीम के साथ नहर में फंसे लोगों को बचाने के लिये देवदूत बनकर नहर में कूद पड़े। नहर में पानी ज्यादा होने के बावजूद भी उन्होंने सभी कार सवार लोगों को सुरक्षित नहर से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है।
ये भी पढ़ें: गदरपुर: आंचल अमृत योजना का हुआ शुभारंभ…कुपोषित बच्चों को फ्लेवर्ड मिल्क देने का निर्णय