
VIDEO: इस वजह से उर्वशी ढोलकिया पर भड़कीं रवीना टंडन, जमकर हुई बहस
स्टार प्लस पर आने वाले शो ‘नच बलिए 9’ के हर एपिसोड में कोई न कोई धमाका होता ही है। शो में अब कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है ऐसा प्रतीत होता है। हर जोड़ी शो में बने रहने के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देने की पूरी कोशिश कर रही है।
वहीं शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि जज रवीना टंडन, उर्वशी पर भड़कती नज़र आ रही हैं। प्रोमो में रवीना कह रही हैं, ‘मौका दिया गया है यहां पर आप लोगों को.. बाहर जाकर आपको उल्टा-सीधा बोलने का कोई हक नहीं है।’
इस पर उर्वशी बोलती हैं, ‘इस मंच पर कभी बोलने का मौका मिला है।’ तभी जज अहमद खान उर्वशी को टोक देते हैं और कहते हैं, ‘रवीना को अपनी बात पूरी करने दो।’इस तरह के प्रोमों को देखकर साफ जाहिर है कि उर्वशी ढ़ोलकिया, अनुज और मधुरिमा, विशाल के वापस आने से फिर एक बार शो में हाई वॉल्टेज़ ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: आखिर ऐसा क्या हुआ जो अनुष्का को टीम इंडिया के सामने ही विराट को करना पड़ा KISS