VIDEO: गालियों से भरी फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज…
मुंबई: पिछले काफी दिनों से सेंसर बोर्ड में विवादों के चलते अटकी हुई फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है। इस फिल्म में सनी देओल, साक्षी तंवर और रवि किशन लीड रोल में हैं। 2 मिनट 31 सेकंड के इस ट्रेलर में बनारस शहर को बिल्कुल अलग तरीके से ही दिखाया गया है।
गालियों की भरमार और खासकर भगवान शिव के किरदार द्वारा गाली देने के सीन की वज़ह से यह फिल्म फंसी हुई थी और इन्टरनेट पर बहुतों ने इसे देख भी लिया है। इसलिये इसे फ्लॉप होना ही है।
https://www.youtube.com/watch?v=G4-uLtTZ7NU
ट्रेलर में दिखाया गया है कि सनी देओल एक पुजारी हैं जो बनारस के मोहल्ला अस्सी में रहते हैं। घटनाएं कुछ इस तरह घटित होती हैं कि वह अयोध्या में राम मंदिर बनाने का चैलंज ले लेते हैं। जब वह अपने मिशन को पूरा करने के लिए निकलते हैं तो खुद को कट्टरता के नजदीक पाते हैं। फिल्म में साक्षी ने सनी की पत्नी का रोल किया है जो फिल्म में हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आती हैं।