वाहनों की खरीदारी हुई सस्ती, बदले बीमा के नियम | Nation One
आज से पुरे देश में कार और टू-व्हीलर की इंश्योरेंस पॉलिसी में बदलाव हो गया है, जिसकी कारण वाहनों की खरीद्दारी पहले के मुकाबले काफी सस्ती हो गयी है। बता दें कि IRDAI (इरडा-भारतीय बीमा विकास और नियामक प्राधिकरण) ने आज से मोटर थर्ड पार्टी और ओन डैमेज इंश्योरेंस में बदलाव कर दिया है।
इरडा के मुताबिक, अब कार की खरीद पर 3 साल और दो-पहिया वाहनों की खरीद पर 5 साल का ग्रहकों को थर्ड पार्टी कवर लेना अनिवार्य नहीं होगा। वहीं अब वाहनों पर से पैकेज कवर को इरडा ने वापस ले लिया है। इसको मतलब यह है कि आज से यह नया नियम पूरे देश में लागू हो गया है।
यह भी पड़े
ओन डैमेज कवर क्या है?
ओन डैमेज कवर में किसी हादसे के दौरान पीड़ित व्यक्ति के मुआवजे का खर्च और आपकी गाड़ी को हुए नुकसान की भरपाई होती है।
क्यों बदला नियम
इरडा ने जून में वाहनों पर ओन-डैमेज और लॉन्ग टर्म पैकेज थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी को वापस ले लिया था। उनका कहना था कि इसकी वजहों से कीमतें महंगी हो रही थीं, जिसके कारण ग्राहकों को वाहन खरीदने में परेशानी आ रही थी।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट