जनता को लुभाने के लिए अपनी मां पर ही बयानबाजी करने लगे वरुण गांधी, बताया महाकंजूस

जनता को लुभाने के लिए अपनी मां पर ही बयानबाजी करने लगे वरुण गांधी, बताया महाकंजूस

पीलीभीत: लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे प्रत्याशी हर तरह से जनता को लुभाने में जुटे है। यूपी के पीलीभीत में तीसरे चरण यानी 23 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी वरुण गांधी भी पीलीभीत की जनता को हर तरह से लुभाने के लिए खुद अपनी माँ पर ही बयान बाजी करने लगे। दरअसल मामला पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र का हैं जहां वरुण गांधी एक गांव में जनसभा सम्बोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: वोटरों को लुभाने के लिए कड़ी धूप में हेमा मालिनी ने खेत में काटी फसल, देखिए तस्वीरें…

तभी मौजूद जनता को लुभाने के लिये साफ सुथरी राजनीति का उदाहरण देते हुए वरुण गांधी बोलने लगे कि उन्होने कभी वोट के लिये शराब या पैसे नहीं बटवाए। साथ इसके बाद वरुण गांधी बोले कि उनकी माँ तो महा कंजूस है। जिसने आज तक किसी को एक पैसा भी नही दिया। वरुण गांधी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही इस बयान के बाद लोग तमाम आरोप लगा रहे हैं कि मेनका गांधी पहले ही बोल चुकी है कि पीलीभीत की जनता की सेवा करते करते मेनका ने अपना घर बेच दिया है..