मुख्यमंत्री सोरेन को विभिन्न संघों और आम लोगों ने अपनी मांगों को लेकर आवेदन सौंपा | Nation One
दुमका : राजभवन, दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर विभिन्न संघों के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा। वहीं,कई लोगों ने पेंशन, नौकरी, आवास और मुआवजा आदि की मांग को लेकर आवेदन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्ञापन और आवेदनों पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुमका जिले में बिजली, पानी, सड़क, जैसी मूलभूत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार समुचित कदम उठा रही है। आम जनता को बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।