कश्मीर में घाटी के 196 प्राइमरी स्कूल आज से खुले…बच्चों से दिखे गुलज़ार
जम्मू कश्मीर में शांति बहाली की कोशिशों के बीच आज से कश्मीर घाटी के 196 प्राइमरी स्कूल में फिर से पढ़ाई शुरू हो गई है । हालांकि हाई स्कूल स्तर के स्कूलों फिलहाल बंद रहेंगे। इन्हें कुछ दिन बाद खोला जाएगा। जम्मू डिवीजन में स्कूल-कॉलेज दोनों खुलेंगे। इसके साथ ही लैंडलाइन सेवाओं को भी आज से बहाल कर दिया जाएगा।
ज़रूर पढ़ें : उत्तराखंड के इन छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी…
सरकारी प्रवक्ता रोहित कंसल ने बताया, ‘‘निषेधाज्ञा में ढील देने की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के 50 पुलिस थाना क्षेत्रों में आज प्रतिबंधों में ढील दी गयी जबकि कल 35 थाना क्षेत्रों में ऐसा किया गया था।’’कंसल ने बताया कि सोमवार से नया हफ्ता शुरू हो रहा है और हम इसे नयी आशा के साथ देख रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘‘अकेले श्रीनगर में 190 से अधिक प्राथमिक स्कूल कल दोबारा खुल रहे हैं और इसके बाद हम दूसरे क्षेत्रों की ओर देख रहे हैं, जैसे हम विकास से संबंधित गतिविधि शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं।’’