Uttrakhand: बीते 24 घंटो में मिले कोरोना के 549 संक्रमित, 15 की मौत | Nation One
उत्तराखंड में कोरोना वायरस दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 57 हजार पार हो गया है। बता दें कि, बीते 24 घंटे में 549 संक्रमित मिले हैं और 15 मरीजों की मौत हुई है। जहाँ 524 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या घट कर 5692 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 11262 सैंपल निगेटिव पाए गए। जबकि 549 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। देहरादून में सबसे अधिक 183 कोरोना मरीज मिले हैं। नैनीताल में 86, चमोली में 73, पौड़ी में 41, हरिद्वार में 28, रुदप्रयाग में 26, अल्मोड़ा में 22, चंपावत में 22, टिहरी में 20, ऊधमसिंह नगर में 14, उत्तरकाशी में 14, पिथौरागढ़ में 11, बागेश्वर जिले में नौ मरीज मिले हैं।
बता दें कि, प्रदेश में 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में एक, दून मेडिकल कॉलेज में दो, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में पांच, कैलाश हॉस्पिटल में चार, हिमालयन हॉस्पिटल में एक, मेडीसिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर में दो मरीजों की मौत हुई है। उत्तराखंड में अब तक मरने वालों की संख्या 829 हो गई है।