पूरे भारत में जहाँ कोरोना संक्रमितो की संख्या 73 लाख पार हो चुकी है। वहीं उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो का आंक्डा 56 हजार पार हो है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 429 नए मरीज मिले हैं। एक तरफ जहाँ 827 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। तो दूसरी तरफ कोरोना के कारण प्रदेश में आज 14 मरीजों की मौत हुई है।
इसमें हिमालयन हॉस्पिटल में छह, महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में छह, मेडीसिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर में दो मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं अब उत्तराखंड में कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या 796 हो गई है। प्रदेश में अब तक 48798 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। रिकवरी दर बढ़ कर 87 प्रतिशत हो गई है।
बता दें कि, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 10428 सैंपल निगेटिव मिले हैं। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 157 संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 55, नैनीताल में 42, ऊधमसिंह नगर में 40, पिथौरागढ़ में 24, पौड़ी में 22, चंपावत में 22, अल्मोड़ा में 17, उत्तरकाशी में 14, चमोली में 12, रुद्रप्रयाग में 12, बागेश्वर में नौ और टिहरी जिले में तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं।