Uttarkashi : हादसे के 38 दिन बाद फिर शुरू हुआ टनल का निर्माण कार्य, 480 मीटर बची है सुरंग | Nation One
Uttarkashi : उत्तराखंड में उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में हाल ही में 41 मजदूर फंस गए थे. इस मजदूरों को पूरे 17 दिन बाद बाहर निकाला जा सका था.
हादसे के 38 दिन बाद अब एक बार फिर से इस टनल का निर्माण कार्य बड़कोट की तरफ से शुरू हुआ है. हालांकि, टनल सिलक्यारा की तरफ से अभी भी निर्माण कार्य बंद है.
Uttarkashi : टनल में अभी 480 मीटर का काम बाकी
केंद्रीय जांच टीम चार दिन तक सिलक्यारा टनल में जांच कर वापस दिल्ली लौटी. जांच टीम केंद्र सरकार को दो महीने बाद विस्तृत रिपोर्ट सौपेंगी. 4.50 किलोमीटर लंबी सिलक्यारा टनल में अभी भी 480 मीटर का काम होना बाकी है.
12 नवंबर को मलबा गिरने से इस टनल में 41 मजदूर फंस गए थे. 17 दिन लंबे बचाव अभियान के बाद मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था.
Also Read : Uttarkashi : टनल से निकाले गए श्रमवीरों पर पैसों की बारिश, जानिए और क्या क्या मिलेगा | Nation One
Weather Update : उत्तराखंड में फिर जारी हुआ भारी बारिश का रेड अलर्ट | Nation One