Uttarkashi : बचाव दल के लिए तैयार हो रही प्रोटेक्शन अंब्रेला, जल्द बाहर आ सकते हैं 41 श्रमिक | Nation One

Uttarkashi : उत्तराखंड के सिल्क्यारा सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को निकालने का बचाव अभियान आज रविवार को 15वें दिन भी जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रविवार देर रात करीब 2 बजे प्लाज्मा कटर मशीन सुरंग स्थल पर पहुंची। 

विशेषज्ञों के अनुसार, इससे काटने के काम में तेजी आएगी, 900 मिमी पाइप के अंदर से बरमा मशीन के क्षतिग्रस्त हिस्सों और मलबे में मौजूद अन्य धातु बाधाओं को हटाया जाएगा।

वहीं दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (सेवानिवृत्त) ने कहा कि “बचाव अभियान में समय लग सकता है, लेकिन अब श्रमिकों के जल्द बाहर निकलने की उम्मीद है।

Uttarkashi : पाइप से भेजा जा रहा खाना

सिल्क्यारा सुरंग में बीते 14 दिन से फंसे 41 श्रमिकों की सेहत ठीक है और उन्हें पाइप के जरिए लगातार खाना भेजा जा रहा है। सभी श्रमिकों को बचाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, फिलहाल टनल के अंदर बचाव दल के लोगों के लिए प्रोटेक्शन अंब्रेला बनाया जा रहा है।

Also Read : NEWS : ‘इस्लाम के अपमान पर आतंक’, काटी बस कंडक्टर की गर्दन | Nation One