UttarKashi: पिछले फायर सीजन का वेतन न मिलने पर वॉचरों ने की विभाग के खिलाफ नारेबाजी | Nation One

uttarkashi

UttarKashi: जैसे की हम जानते है कि गर्मी का सीजन शुरू होते ही पहाड़ों के जंगल धधकने शुरू हो जाते हैं। बता दें कि वन विभाग प्रति वर्ष फायर वॉचर्स की नियुक्ति करता है।

दरअसल उत्तरकाशी जिले में बाड़ाहाट रेंज के अंर्तगत तैनात फायर वॉचरों को पिछले फायर सीजन का तीन माह का वेतन नहीं मिला है। जिसकी वजह से उन्हे और उनके परिवारों को काफी मुसीबतो का सामना कपना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- PM Modi Addresses Symboisis University: PM मोदी ने छात्रों को किया संबोधित, कही ये बडी बात | Nation One

जानकारी के अनुसार फायर वॉचरों ने उत्तरकाशी वन प्रभाग कार्यलय पहुंचकर वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

UttarKashi: फायर वॉचर्स का क्या है कहना ?

उनका कहना है कि 15 फरवरी से राज्य में फायर सीजन की शुरुआत हो गई है। फायर सीजन में सभी अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करता है, लेकिन उन्हें अभी तक पिछले साल का भुगतान भी नहीं मिल पाया है। औऱ अगर विभाग ने जल्द भुगतान नहीं किया तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

वहीं फायर वॉचर का कहना है कि कई बार इस संबंध में रेंज अधिकारी सहित प्रभागीय वनाधिकारी उत्तरकाशी को लिखित उनके भुगतान की मांग की है, लेकिन वह भी पूरी नहीं हो रही है।

फायर वॉचर फायर सीजन में अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हैं और ऐसे में उनका भुगतान रोककर परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है। भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।