Great Shot: Uttarakhand का युवा खिलाड़ी अपनी फ्री किक स्टाइल से छाया सोशल मीडिया पर, देखें वीडियो | Nation One

great shot

Great Shot: उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र मे नाम रोशन कर रहे है। वहीं इसी बीच उत्तराखंड का एक और युवा खिलाड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाया हुआ है। इस उभरते हुए खिलाड़ी का नाम है हेमराज जौहरी। ‌

बता दें कि गुरुवार को जिला पिथौरागढ़ में फुटबॉल मैच के दौरान हेमराज फ्री किक स्टाइल से अचानक चर्चा में आ गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल हेमराज के खेल से और स्टाइल से प्रभावित होकर आईएएस अधिकारी ने यह वीडियो वायरल किया है।

इसे भी पढ़े – Tejasswi Prakash Birthday: अखबार में फोटो छपने के बाद बदली थी तेजस्वी की किस्मत, जानिए Birthday पर उन से जुड़ी ये बाते | Nation One

बता दें कि इस वीडियो में हेमराज जौहरी एक पेनाल्टी लेते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें बॉल कर्व करके गोल के अंदर चली जाती है। दरअसल ऐसा कर्व रोनाल्डो की फ्री किक में दिखने को मिलता है।

Great Shot: क्या वजह है वीडियों वायरल की

इसी कारण की वजह से ये वीडियों इतना वायरल हो रहा है। लोग इस युवा फुटबॉलर की तुलना पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कर रहे हैं।

यह वीडियो अवनीश शरण ने पोस्ट किया है। जो पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी क्षेत्र के जोहार क्लब में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का है। बता दें कि हेमराज के पिता टेलरिंग का काम करते हैं।

साथ ही इस वीडियो को देखकर लोगों ने जमकर तारीफे की है। कई यूजर्स ने कमेंट किए और एक ने लिखा, ‘बेहतरीन कॉर्नर शॉट।’ देखा जाए तो यह राज्य के लिए गर्व की बात है कि लोग हेमराज की क्रिस्टियानो रोनाल्डो से तुलना कर रहे है।

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मे भी हेमराज के इस शोट की ताऱीफ की है। उन्होनें लिखा – उत्तराखण्ड राज्य में युवा प्रतिभा की कोई कमी नही है, सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी के हेमराज जौहरी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। राज्य सरकार नई खेल नीति के माध्यम से ऐसे प्रतिभावान युवाओं को उचित मंच प्रदान करने का कार्य कर रही है। हेमराज को उज्ज्वल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं।