उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने यूथ ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास…
उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने अर्जेंटीना में चल रहे यूथ ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। इंडोनेशिया के रुमबे को 21-17 और 21-19 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया है। हालांकि लक्ष्य के पास अपने पदक का रंग बदलने का भी मौका है। प्रतियोगिता में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे लक्ष्य ने अपने सभी मुकाबले सीधे सेटों में जीते हैं।
यह भी पढ़ें: india vs west indies: खराब फॉर्म के कारण एम एस धोनी हो सकते हैं वनडे टीम से आउट..
पहले राउंड में उन्होंने इजिप्ट के कमेल को 21-14 व 21-16 और दूसरे राउंड में उक्रेन के बोस्निउक को 23-21 व 21-8 से शिकस्त दी। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने ब्राजील के फ्रिंस को 21-6 व 21-16 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। एशियन जूनियर चैंपियन लक्ष्य के पास प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने का मौका है। लक्ष्य के शानदार प्रदर्शन पर राज्य बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार, महासचिव बीएस मनकोटी समेत अन्य खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।