देहरादून: राजस्थान में तैनात उत्तराखंड के एक और जवान की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। बता दें कि सेना का जवान मूल रूप से चमोली के सेंती गांव का है। बेटे की मौत की खबर सुनते ही पूरे घर में मातम पसर गया है। रोहित अपने घर का एकलौता बेटा था। मिली जानकारी के अनुसार रोहित दो साल पहले ही लैंसडाउन में गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए थे।
यह भी पढ़ें: BSF में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इतने पदों पर नकली बंपर भर्तियां
वही आजकल उनकी ड्यूटि राजस्थान के बीकानेर में थी। प्रमोशन के लिए उनकी परीक्षाएं चल रही थी। 2 फरवरी को वह दोपहर में वे परीक्षा के लिए अपनी सीट देखने गए थे। तभी अचानक वह बिहोश होकर जमीन पर गिर गए । जिसके बाद सेना के अन्य जवानों ने उनको सेना अस्तपाल में भर्ती कराया। लेकिन वहां उपचार के दौरान उन्होने दम तोड़ दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही पूरे घर में मातम छाया हुआ है। रोहित की मां लीला देवी और बहन किरन का रो-रोकर बुरा हाल है।