Uttarakhand: ऋषिकेश में 4 दिन बाद बंद हो जाएगी River Rafting, वजह जान उमड़ी सैलानियों की भीड़ | Nation One

uttarakhand

Uttarakhand: उत्तराखंड का ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग के लिए काफी मशहूर है। बता दें कि योग नगरी ऋषिकेश में देश भर से पर्यटक राफ्टिंग का आनंद उठाने के लिए आते हैं।

लेकिन आपको बता दें कि ऋषिकेश में राफ्टिंग कुछ ही दिनों मे बंद होने वाली है। यदि आप प्लान बना रहे हैं तो इस साल आपके पास आखिरी मौका है।

Also Read: Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर में चीनी हथियार के साथ एक आतंकी गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर अटैक के प्लान पर फिरा पानी | Nation One

बता दें कि ऋषिकेश में राफ्टिंग कुछ ही दिनों मे बंद होने वाली है। यदि आप प्लान बना रहे हैं तो इस साल आपके पास आखिरी मौका है। दरअसल इस वीकेंड के बाद से ऋषिकेश में राफ्टिंग बंद हो जाएगी और सीधा अगले साल ही राफ्टिंग दोबारा से शुरू होगी।

जानकारी के मुताबिक, हर साल मानसून के समय ऋषिकेश में राफ्टिंग बंद हो जाती है। हालांकि उत्तराखंड में मानसून प्रवेश लेने के बाद से गंगा का स्तर काफी अधिक बढ़ जाता है और ऐसे में राफ्टिंग कराना खतरे से खाली नहीं होता। इसलिए ये फैसला लिया गया।

Uttarakhand: इतने लाख लोग उटा चुके है राफ्टिंग का लुत्फ

देखा जाए तो ऐसे में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है और इसके लिए होटल व्यवसायियों ने अभी से सारी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं।  

सितंबर 2021 से लेकर अब तक शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और क्लब हाउस से रिकार्ड 4.43 लाख पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं। बता दें कि योगनगरी में 1 सितंबर से लेकर 30 जून तक गंगा में रिवर राफ्टिंग का संचालन होता है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते वर्ष 2020 में रिवर राफ्टिंग का संचालन बंद हो गया था।