Uttarakhand: उत्तराखंड में बाघ के हमलों की खबरे थमने का नाम नही ले रही है। ये खबरे लोगो में दहशत का माहौल पैदा कर रही है।
हाल ही में रामनगर में एक घटना हुई है। जहां बाघ से अपने बच्चे को बचाने के लिए मां ने बाघ का मुकाबला किया।
महिला ने बचाई बच्चे की जान
दरअसल एक महिला अपने बच्चे के साथ जंगल क्षेत्र में गई थी और बाघ ने हमला कर दिया । वहीं महिला ने खुद को और बच्चे को बचाने के लिए पूरी जान लगा दी और आखिरकार बाघ वहां से भाग निकला।
जानकारी के अनुसार यह मामला कोटा रेंज का है। मवेशी चराने गई महिला पर एक बाघ ने हमला कर दिया। लेकिन महिला ने हिम्मत नहीं हारी और बाघ का डटकर मुकाबला किया। जिसके कारण महिला की जांघ व कमर में घाव हुआ है। उसका इलाज संयुक्त अस्पताल में किया जा रहा है।
Uttarakhand: वन में बढ़ी गश्ती
बता दें कि कोटा रेंजर रमेश ध्यानी महिला को संयुक्त अस्पताल लेकर गए थे । अब महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
रेंजर ध्यानी ने बताया कि बाघ ने महिला पर हमला किया है। जिसके बाद वन विभाग ने जंगल में गश्ती बढ़ा दी है।
इसे भी पढ़े – Uttarkashi: उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता, देहरादून भूकंप के इस जोन में | Nation One
जानकारी के लिए बता दें कि वन्य जीव और मानव के बीच में संघर्ष बढ़ गया है। कुछ दिन पहले नेशनल हाईवे पर अमरोहा के पर्यटकों पर भी बाघ ने हमला किया था।