Uttarakhand: 14 घंटे की पूछताछ के बाद वरिष्ठ IAS अधिकारी रामविलास यादव गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला | Nation One
Uttarakhand: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गैर कानूनी संपत्ति के मामले काफी बढ़ गए है। वहीं इसी बीच आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि इससे पहले धामी सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। जिसके बाद विजिलेंस अधिकारी मामले की जांच करने के लिए उनसे पूछताछ करने पहुंचे थे।
Uttarakhand: इतने घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार
विजिलेंस अधिकारियों ने उनसे करीब सात घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उनके दस्तावेज का सत्यापन किया गया और तकरीबन 100 से अधिक सवाल किए गए।
वहीं कुछ पर यादव चुप्पी साध गए तो कुछ पर टीम को बातों में उलझाने का प्रयास किया। उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड आए आईएएस रामविलास यादव के खिलाफ विजिलेंस ने ढाई साल पहले खुली जांच शुरू की थी। इस दौरान उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया, लेकिन वह विजिलेंस के सामने नहीं आए।
इसे भी पढे़ – Indian Police Force Series: शिल्पा शेट्टी ने किया खुलासा, बेटे विआन के लिए उठाया ये कदम | Nation One
विजिलेंस ने उनसे दफ्तर में ही पूछताछ करने को कहा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। लगभग 12 लोगों की टीम ने उनके निवास और दफ्तरों में जाकर साक्ष्य जुटाए थे। हालांकि आखिरकार बुधवार देर रात रामविलास यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।