उत्तराखंड : हरियाणा से पौड़ी लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव, 100 के करीब पहुंचा आंकड़ा | Nation One
उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी आ रही है। वहीं आज पौड़ी जनपद में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टी हुई है। जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितो की कुल संख्या 98 हो गई है।
स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटद्वार के राजकीय बेस अस्पताल से भेजे गए सैम्पल में एक 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
राज्य में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों से स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है। वहीं युवक के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है।
आपको बता दें की राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के पांच मामले सामने आए थे। दो मामले देहरादून, एक उत्तरकाशी, एक नैनीताल और एक मामला चमोली जिले में सामने आया था। चमोली जिले में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है।