उत्तराखंड : लगातार गायब हो रही महिलाओं पर महिला आयोग उपाध्यक्ष ने जताई चिंता | Nation One
उत्तराखंड में बीते कुछ समय से महिलाओं और लड़कियों के गायब होने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में यह शंका जताई जा रही है कि कहीं इन मामलों के पीछे किसी गिरोह का हाथ तो नहीं।
बता दें कि अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण क्षेत्र में लगातार महिलाओं के गायब होने पर महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने जिलाधिकारी वंदना सिंह से बात कर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा है।
महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अपने पत्र में लिखा की भिकियासैंण क्षेत्र में लगातार महिलाओं के गायब होने की घटना चिंताजनक है, जिसमें उन्होंने तीन घटनाओं का जिक्र भी किया।
अल्मोड़ा में लगातार महिलाओं के गायब होने पर महिला आयोग उपाध्यक्ष ने जताई चिंता
1- थाना भतरौंजखान में ग्राम दनपौ निवासी आनंद राम की पुत्रवधू 4 अगस्त को दो बच्चों कै साथ मायके के लिए गई थी, परंतु पुत्रवधू मायके नहीं पहुंची। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो थाना भतरौंजखान पुत्रवधू के साथ दो बच्चों के साथ गायब होने गुमशुदगी दर्ज कराई है।
2- पटवारी क्षेत्र रापड़ के नैनीसेरा गांव के एक व्यक्ति ने दो दिन पूर्व अपनी लड़की की गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसका भी कुछ पता नहीं चल पाया।
3- पटवारी क्षेत्र सिनौड़ा से करीब 3 माह पूर्व एक महिला लापता हो गई थी।
महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने भिकियासैंण क्षेत्र में लगातार महिलाओं के गायब होने की घटना पर चिंता जताते हुए मामले की गहनता से जांच करने की बात कही। उन्होंने आशंका जताई कि कहीं इन सब के पीछे किसी गिरोह का हाथ तो नहीं, जो युवतियों और महिलाओं को निशाना बना रहा है।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि इस मामले में शीघ्र जांच शुरू कराई जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।