Uttarakhand : सुर्खियों में रही महिला टैक्सी ड्राइवर पर पति ने लगाया उत्पीड़न का आरोप | Nation One
Uttarakhand : देश भर में इन दिनों महिलाओं द्वारा पुरुषों का उत्पीड़न किए जाने की खबरें भी सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी क्रम में काफी समय से मीडिया में छाई अल्मोड़ा की टैक्सी ड्राइवर पर अपने पति के उत्पीड़न के आरोप लग रहे हैं।
यह मामला एक बार फिर थाने पहुंचा। पति का कहना है कि उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। वहीं, महिला ने भी अपना पक्ष रख रही है।
Uttarakhand : पति ने महिला टैक्सी ड्राइवर पत्नी पर लगाए आरोप
विकासखंड चौखुटिया के ग्राम पंचायत गोदी के पूर्व सैनिक का आरोप है कि उनकी पत्नी लगातार उसका उत्पीड़न कर रही है। मकान, कार, नकदी, एटीएम, केंटीन कार्ड व आदि सब ले लिया है। कहा कि उन्हें मानसिक रोगी बताते हुए जबरन नशा मुक्ति केंद्र में डालने का षड़यंत्र किया जाता रहा है।
आरोप लगाया कि पत्नी ने 25 मई को एंबूलेंस लाकर उसे जबरन ले जाने का प्रयास किया। पूर्व सैनिक ने एक नशा मुक्ति केंद्र पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए हैं, बाद में उसने सीएम पोर्टल में भी शिकायत की।
Uttarakhand : महिला ने कहा सब निराधार बातें
इधर पूर्व सैनिक की पत्नी ने आरोप गलत बताते हुए कहा कि वह रात दिन मेहनत कर किसी तरह बच्चों का पालन पोषण कर रही है। तीन बेटियों की पढ़ाई सहित सारा खर्च हो रहा है।
उसने हमेशा परिवार को बनाने की कोशिश की, गलत फहमी दूर होनी चाहिए। मिल बैठकर बात होती तो सकारात्मक परिणाम होते। कोई भी महिला अपने परिवार का बुरा नही चाहती है।
Also Read : Uttarakhand : सड़क हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत, 2 घायल, घर में मचा कोहराम | Nation One