उत्तराखंड में नही मिलेगी बारिश से राहत,मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट…

उत्तराखंड में नही मिलेगी बारिश से राहत,मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट...

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम रही नही ले रहा है। आपको बता दे कि मौैसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड में आने वाले 48 घंटें में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में रविवार और सोमवार को भारी बारिश के आसार हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार विशेषकर कुमाऊं में सतर्क रहने की आवश्यकता है।

उत्तराखंड में नही मिलेगी बारिश से राहत,मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट...

लगातार हो रही यह बारिश अब थमने का नाम ही नही ले रही है। इस बारिश ने प्रदेशवासियों के लोगों पर अपना कहर इस कदर बरपाया है कि जिससे कई लोग बेघर हो गए है। और हालात तो कुछ इस कदर हो गई है कि सड़क मार्ग के बाधित होने से लोगों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने कई किलोमीटर दूर चलकर जाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े:नैनीताल: बलियानाले में बारिश का कहर,भूस्खलन से दहशत में लोग…

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले 48 घंटे भारी बारिश होने की संभावना जतायी है। मौसम ने आपदा प्रबंधन से साथ उत्तराखंडवासियों को संतर्क रहने के लिए कहा है। साथ इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में सफर ना करने की सलाह दी है।