Uttarakhand : नई शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
Uttarakhand : उत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शैक्षिक चिन्तन शिविर कार्यक्रम में सीएम धामी ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान अपने संबोधन में सीएम ने नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए सीएम धामी ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने देश की आज़ादी के बाद पहली बार नई शिक्षा नीति लागू करने का काम किया है।
Uttarakhand : पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड : CM धामी
उत्तराखण्ड नई शिक्षा नीति को यथावत लागू करने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है। इसके लिए शिक्षा मंत्री और समस्त शिक्षा विभाग को हार्दिक बधाई।
प्रधानमंत्री मोदी ने बेटियों के मान-सम्मान एवं मातृ शक्ति के प्रगति के लिए हरियाणा से शुरू की गई ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना’ आज पूरे देश में चल रही है। साथ ही देश को स्वच्छ रखा जा रहा है।
प्रदेश के सीएम धामी ने इस मौके पर कहा पिछले कुछ समय से कोरोना महामारी के कारण शैक्षणिक हानि हुई है। हमारे स्कूलों में छात्रों की संख्या घट रही है, ये प्रश्न हम सब का है। मुझे विश्वास है कि इसी चिंतन शिविर से इस प्रश्न का उत्तर निकलेगा। उसका लाभ हमारे प्रदेश को मिलेगा।
Uttarakhand : कोरोना के कारण शैक्षिक हानि हुई : धामी
देश के भविष्य निर्माण का काम किसी के पास है तो वो शिक्षकों के पास है। बाल्यकाल को शिक्षकों ने सही साँचे में ढाल दिया तो बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की राह अवश्य बनेगी।
उन्होनें आगे कहा कि नई शिक्षा नीति राज्य सरकार ने पिछले दिनों अपने क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ विचारों की श्रृंखला ‘बोधिसत्व’ कार्यक्रम आयोजित किया था। बजट के लिए ‘बजट संवाद’ का आयोजन किया गया था।
हम जनता से लगातार संवाद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आने वाले समय में पर्वत माला श्रृंखला के अन्तर्गत हेमकुंठ साहिब सहित राज्य के 35 स्थानों पर रोपवे की सुविधा मिलने वाली है।
Also Read : Dehradun : चोरों ने मचाया हड़कंप, महिलाओं को कमरे में बंद कर बदमाशों ने लूटा घर | Nation One