उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चार धाम यात्रा की शुरूआत से पहले BKTC की नई वेबसाइट लांच की है।आज मुख्यमंत्री आवास के सभागार हॉल में सीएम द्वारा ये वेबसाइट लांच की गयी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज सूचना प्रौद्योगिकी का युग है. ऐसे समय में जब इंटरनेट में ही हमें सब कुछ मिल जाता है. सारी सूचनाएं मिल जाती हैं. चारधाम यात्रा को उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को भी इससे लाभ मिलेगा।
सीएम रावत ने चारधाम यात्रा के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाने की घोषणा भी की है। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिती के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उपाध्यक्ष अशोक खत्री इस दौरान मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से यात्री ऑनलाइन पूजा की बुकिंग करा सकते हैं।