Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में 19 अप्रैल तक भीषण गर्मी, 20 अप्रैल से इन 5 जिलों में झमाझम बारिश | Nation One

Uttarakhand Weather

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बीते 2 दिनों से मौसम सुहावना बन रखा है। वहीं पहाड़ों पर झमाझम बरसात हो रही थी और इसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा था।

बता दें कि मैदानी जिलों में भी तापमान में ठंडक महसूस की जा रही थी और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी।

Uttarakhand Weather: मौसम विभाग ने दी गर्मी की चेतावनी

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबित शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ समेत पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश की बौछारें पड़ीं और राज्य के बाकी हिस्सों में भी मौसम में ठंडक महसूस हुई।

लेकिन आज यानी 17 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और चटक धूप खिली रहेगी जिस वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी होगी और बारिश के कोई आसार नहीं हैं।

गर्मी से हाल बेहाल रहेगा। तापमान बढ़ने से लोगों को एक बार फिर से गर्मी सता रही है

वहीं उम्मीद तो यह भी जताई जा रही है कि 20 अप्रैल को एक बार फिर से बारिश होने की संभावना है।

इसे भी पढ़े – Loudspeaker Issue: मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद करवाने पर राज ठाकरे के बड़े बोल, कहा 3 मई तक लाउडस्पीकर बंद नहीं हुए तो मैं… | Nation One

जी हां, 20 अप्रैल को पर्वतीय इलाकों में मौसम विभाग में हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाले बरसात से मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। 20 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ मे बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में गर्जन के साथ बहुत हल्की या माध्यत बारिश हो सकती है।