
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में रेड अलर्ट के मद्दनज़र स्कूल- कॉलेज की छुट्टी, कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला | Nation One
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का हाल बेहाल होता हुआ नज़र आ रहा है। राज्य के कई ज़िलों में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किए गया।
रेड अलर्ट के मद्देनज़र प्रदेश में कई जगह स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल के 9 से 10 ज़िलों में 20 जुलाई को अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी है।
साथ ही कहा है कि 23 जुलाई तक प्रदेश भर में तेज़ बरसात के आसार हैं. कई ज़िलों में डीएम ने शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज बुधवार को अवकाश रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।
Uttarakhand: इन जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ में कहीं भी भारी से बहुत भारी बरसात हो सकती है।
रेड अलर्ट के मद्देनज़र राज्य के 10 जिलों में आज यानी 20 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी करने के निर्देश दिए गए है कि क्लास 1 से 12 तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रखे जाएं।
Also Read: Ranchi SI Killed:ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी की कुचलकर की हत्या, गौतस्करी का मामला । Nation One
हालांकि स्कूलों के प्रिंसिपलों और स्टाफ कर्मचारियों को समय पर स्कूल पहुंचना होगा।स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ियों को भी आज अवकाश दिया गया है।
पहाड़ों में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड, चट्टानों के टूटने, और भूस्खलन जैसी आपदाओं के आसार बढ़ जाते हैं. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से अब तक कई रास्ते प्रभावित हो चुके हैं।
Uttarakhand Weather Update: ये रोड़ हुई ठप
जानकारी के मुताबिक लैंड स्लाइड के चलते नैनीताल ज़िले के हल्द्वानी में भुजियाघाट-सूर्यागांव, फतेहपुर-बेल और डोला न्याय पंचायत रोड ठप हो गई।
बड़ी खबर यह भी है कि बागेश्वर में मंगलवार रात से तेज़ बारिश हो रही है और ज़िले भर में नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है।
पहाड़ों में बेवजह यात्रा न करने की भी हिदायत मौसम विभाग ने दी है. इसी बीच उत्तराखंड के मैदानी ज़िले हरिद्वार में कांवड़ यात्रा चरम पर दिख रही है. यात्रा में भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश में 20 से 26 जुलाई तक स्कूल बंद रखे जाने का फैसला किया गया है. कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को अवकाश रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।