Uttarakhand Weather Update: इन जिलों में 8 जुलाई तक रहेगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Orange और Yellow अलर्ट | Nation One
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मोनसून दस्तक दे चुका है। वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए उत्तराखंड के पांच जिलों में मंगलवार और बुधवार को मौसम खराब और भारी बारिश की चेतावनी दी है।
बता दें कि कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो 5 और 6 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट तो 7 और 8 जुलाई को येलो अलर्ट रहेगा ।
किन जिलों मे होगा ऑरेंज अलर्ट
जानकारी के मुताबिक, 5 और 6 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है।
Uttarakhand Weather Update: इन जिलों मे रहेगा येलो अलर्ट
वहीं अब येलो अलर्ट की बात करें तो सात और आठ जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। आठ जुलाई के बाद बारिश में मामूली कमी आ सकती है।
मौसम निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि, ऑरेंज अलर्ट के चलते जिला प्रशासन को सतर्क रहना होगा।
साथ ही भारी से बहुत भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों, राजमार्गों पर अवरोध, कटाव, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नालों और नदियों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जलभराव होनें की संभावना है।