Uttarakhand: मानसून के दस्तक से धीमी हुई यात्रा की रफ्तार, केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों की घटी संख्या | Nation One
Uttarakhand: उत्तराखंड में मानसून अपनी दस्तक दे चुका है। लेकिन इसका भारी असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ने लगा है।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे केदारनाथ यात्रा की रफ्तार धीमी हो गई है। बीते एक सप्ताह में प्रत्येक दिन दर्शनार्थियों की संख्या घट रही है। केदारपुरी में यात्रियों का दबाव पहले जैसा नहीं है।
इसे भी पढ़े – International Yoga Day 2022 : 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ? क्या है इस साल खास | Nation One
दरअसल 6 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में मई के 26 दिनों में जहां 4,35,203 श्रद्धालु का तांता लगा हुआ था । वहीं अब जून के 19 दिनों में 3,11,547 श्रद्धालु पहुंचे हैं।
हालांकि बीते 13 जून से धाम में प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या में कमी आई है। कुछ इस प्रकार रहे यात्रियों के आंकड़े
Uttarakhand: जून में श्रद्धालुओं की संख्या
दिन संख्या
13 19588
14 19305
15 13230
16 12228
17 10210
18 9424
19 9759
बता दें कि केदारनाथ यात्रा में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का कहना हैं कि जहां 20 से 22 हजार यात्री प्रतिदिन बाबा के दर्शन करते थे वहीं अब यात्रा घट कर 500 तक पहुंच गई है। देखा जाए तो ये घिरावट मानसून की वजह से देखा जी रही है।