Uttarakhand Weather News : गर्मी से मिलेगी राहत, उत्तराखंड में तेज आंधी के लिए जारी हुआ अलर्ट | Nation One
Uttarakhand Weather News : इन दिनों गर्मी अपने पीक पर पहुंच चुकी है। गर्मी से लोग बेहाल हैं। एक तो गर्मी ऊपर से बिजली का संकट लोगों को परेशान करने पर तुला हुआ है। अब मौसम विभाग ने भयंकर आंधी की चेतावनी जारी की है। साथ ही यह भी कहा है कि पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं पर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना भी है।
यह भी पढ़ें : Jio का धमाका : Jio Fiber के प्लान में अब मिलेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, ‘एंटरटेनमेंट बोनांजा’ हुआ लॉन्च | Nation One
Uttarakhand Weather News : गुरुवार को गर्मी से राहत
बता दें कि पिछले 13 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि अप्रैल में इतनी गर्मी पड़ रही है। मैदानी इलाकों में तो 40 डिग्री सेल्सियस के करीब 12 आसानी से पहुंच रहा है। मौसम विभाग ने जानकारी दी और बताया कि गुरुवार को गर्मी से राहत मिल सकती है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बौछार और ओलावृष्टि हो सकती है।
यह भी पढ़ें : TulsiBhai : WHO चीफ टेड्रोस को पीएम मोदी ने दिया गुजराती नाम ‘तुलसी भाई’, बताई ये वजह | Nation One
Uttarakhand Weather News : 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से आंधी
मौसम विभाग की मानें तो मैदानी इलाकों में 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से आंधी चल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी दी और बताया कि गुरुवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड में बारिश की संभावना है। साथ ही ओलावृष्टि के भी आसार हैं। इसके अलावा मैदानी इलाकों में आंधी को लेकर जारी किया है।
यह भी पढ़ें : Healthy Foods For Summer : गर्मी में धूप और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए जरूर खाएं ये 7 फूड्स | Nation One