
Uttarakhand Weather : मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, 163 मार्ग हुए बंद | Nation One
Uttarakhand Weather : उत्तराखंड के तीन जिलों में आज भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने येलो अलर्च जारी किया है। वहीं कई जगहों पर 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना है।
देहरादून व इसके आसपास के इलाके में बारिश की संभावना को देखते हुए आपादा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारी को अलर्ट रहने के आदेश दिए है।
Uttarakhand Weather : 163 मार्ग हुए बंद
आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण 163 मार्ग बंद है। जिससे पर्यटकों व स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
Uttarakhand Weather : विद्युत व्यवस्था हुई बाधित
इसके लिए कुल 398 मशीनें बंद लगाई गई हैं। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित जैसे- हुनेरा, खुमती, तालीकांड और ढीलम।
परिचालन केंद्र के मुताबिक 103 गांवों में विद्युत व्यवस्था बाधित हुई थी। जिसमें से 94 गांवों की विद्युत व्यवस्था सुचारु कर दी गई है। इन्हे विद्युत विभाग द्वारा सुचारु रूप से संचालन के लिए प्रयास किया जा रहा है।