मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि गुरुवार और शुक्रवार को छह जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है।
फिलहाल ज्यादातर शहरों का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।
पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह और शाम भले ही सर्द हों, लेकिन दोपहर में धूप गरमाहट का एहसास करा रही है।
इन दिनों चटख धूप खिलने से दिन में तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है।
दून में भी दिन के समय पारा सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। इस बार शीतकाल में प्रदेश में बारिश बेहद कम हुई है।