देहरादून: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए आज सुबह से मतदान शुरू हो गया है। कुल 77 लाख 65 हजार 423 सामान्य मतदाता पांचों सीटों पर 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
यह भी पढें: लोकसभा चुनाव: सबसे ऊंचाई वाले पोलिंग बूथ गंगोत्री धाम में पहली बार हुआ मतदान
प्रदेश के सभी 11 हजार 229 मतदान स्थलों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे। उत्तराखंड में दोपहर एक बजे तक बंपर वोटिंग हुई। इस बार एक बजे तक उत्तराखंड में 41.27 प्रतिशत मतदान हुआ।