Uttarakhand: उत्तरकाशी की बेटी सविता कंसवाल ने फतह किया माउंट एवरेस्ट, इन चोटियो पर भी पा चुकी है विजय | Nation One
Uttarakhand: माउंट एवरेस्ट को दुनिया का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माना जाता है। जिसकी ऊँचाई 8,848.86 मीटर है। हर पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का ख्वाब देखता है, लेकिन वहां पहुंचने के लिए फौलाद जैसे कलेजे और आत्मविश्वास की जरूरत पड़ती है।
बता दें कि माउंट एवरेस्ट पहुंचने के लिए काफी कठिन हालात में गुजरना होता है जहां जान भी खतरे में रहती हैं। लेकिन यह काम उत्तरकाशी की बेटी सविता कंसवाल ने करकर दिखा दिया है। जी हां अपने पहाड़ जैसे हौसले से यह मुकाम हासिल कर लिया है।
बता दें कि सविता कंसवाल मात्र 25 वर्ष की है। बीते बुधवार को सविता कंसवाल ने माउंट एवरेस्ट फतह किया। यह खबर सुनते ही पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर है।
Uttarakhand: यह है सविता की कहानी
उत्तराखंड के सीमांत जनपद उतरकाशी के भटवाड़ी तहसील के सुदूर लौंथरु गांव निवासी सविता का बचपन काफी आर्थिक तंगी में गुजरा है।
सविता की मां कमलेश्वरी देवी और पिता राधेश्याम कंसवाल गांव में ही खेती बाड़ी करते हैं। सविता चार बहनों में सबसे छोटी बहन है और अपनी शिक्षा सरकारी स्कूल से ही पूरी की।
लेकिन गजब बात यह है कि गांव में रहते हुए भी सविता के सपनो का उड़ान काफी लंबी तथी। वह बचपन से ही एडवेंचर का शौक रखने वाले थी।
2013 में NIM उत्तरकाशी से माउंटेनियरिंग का बेसिक कोर्स किया। जिसके बाद सविता ने एडवांस सर्च एंड रेस्क्यू के साथ पर्वतारोहण प्रशिक्षक का कोर्स भी NIM से किया।
यह बात तो आज सच साबित हो गई है कि हौसला अगर पहाड़ से भी ऊंचा तो सारी परिस्थितियां भी घुटने टेक ही देती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण सविता ने पर्वत चोटियों पर फतह पाकर दे दिया है।
बता दें कि गत वर्ष सविता ने एवरेस्ट मैसिफ अभियान के तहत दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से 8516 मीटर पर भारतीय तिरंगा लहराया था। ऐसी करने वाली वह दूसरी भारतीय महिला है।
Uttarakhand की सविता कंसवाल ने किया माउंट एवरेस्ट फतह
जानकारी के लिए बता दें कि माउंट एवरेस्ट पर आरोहण के लिए सविता कंसवाल नेपाल की एक्सपीडिशन कंपनी पीक एंड प्रमोशन के ओनर बाबू सेरपा के साथ गई है।
हालांकि गुरुवार को सुबह करीब 9 बजे सविता कंसवाल नें तीन लोगों सहित माउंट एवरेस्ट फतह किया है। इसकी सूचना नेपाल के प्रसिद्ध शेरफा बाबू ने इंटरनेट मीडिया पर शेयर की है।
इसे भी पढ़े – Tejasswi Prakash: तेजस्वी प्रकाश के ओवर साइज्ड जैकेट में फंकी पोज देख धड़के फैंस का दिल, देखे Photos | Nation One
फिलहाल पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। साथ ही इस विजय पर तमाम अधिकारियों ने भी सविता को बधाई दी है।